एपल / सीईओ टिम कुक को पिछले साल 897 करोड़ रुपए का पैकेज मिला, 2018 के मुकाबले 7% कम

कैलिफॉर्निया. एपल के सीईओ टिम कुक को बीते साल 12.5 करोड़ डॉलर (897.5 करोड़ रुपए) का पैकेज मिला। यह रकम 2018 के कंपेनसेशन के मुकाबले करीब 7% कम है। पिछले साल कुक को वेतन के तौर पर 30 लाख डॉलर (21.54 करोड़ रुपए) मिले। बोनस की रकम 1.2 करोड़ डॉलर (84 करोड़) से घटकर 76.7 लाख डॉलर (55 करोड़ रुपए) रह गई। कुक को 11.35 करोड़ डॉलर (814.93 करोड़ रुपए) की वैल्यू के शेयर मिले। बोनस और इन्सेंटिव की रकम इस आधार पर तय होती है कि कंपनी ने कितने लक्ष्य पूरे किए।


टिम कुक का सालाना पैकेज



































 2018 में पैकेज (रुपए)2019 में पैकेज (रुपए)
वेतन21 करोड़21.54 करोड़
बोनस84 करोड़55 करोड़
शेयर847 करोड़814.93 करोड़
अन्य भत्ते4.77 करोड़6 करोड़
कुल956.77 करोड़897.5 करोड़

कुक की कमाई का बड़ा हिस्सा एपल के शेयरों से आता है। उन्हें सालाना इन्क्रीमेंट के तौर पर शेयर मिलते हैं। इनकी संख्या अमेरिकी शेयर बाजार के इंडेक्स एसएंडपी-500 की कंपनियों के मुकाबले एपल के शेयर की परफॉर्मेंस के आधार पर भी तय होती है। पिछले वित्त वर्ष में एपल का मुनाफा 60.1 अरब डॉलर (4.31 लाख करोड़ रुपए) और रेवेन्यू 256.6 अरब डॉलर (64.44 लाख करोड़ रुपए) रहा था।