टेस्ट / रूट का हैमिल्टन में दोहरा शतक, न्यूजीलैंड की धरती पर ऐसा करने वाले पहले विदेशी कप्तान

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक लगाया। सोमवार को मैच के चौथे दिन वे 226 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही वे न्यूजीलैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले विदेशी कप्तान बन गए। ये उनके करियर का तीसरा और विदेशी धरती पर पहला दोहरा शतक रहा।


मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 476 रन पर खत्म हुई। बीते दिन के स्कोर (269/5 रन) से आगे खेलते हुए मेहमान टीम के बाकी बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर में 207 रन और जोड़े। इस दौरान रूट और विकेटकीपर ओली पोप ने छठे विकेट के लिए 193 रन की पार्टनरशिप की। पोप ने 75 रन बनाकर आउट हुए। जो उनके टेस्ट करियर का पहला अर्द्धशतक रहा।


आखिरी चार बल्लेबाजों ने जोड़े 21 रन


पोप और रूट की साझेदारी टूटने के थोड़ी देर के अंदर ही इंग्लैंड की पारी भी सिमट गई। जब पोप आउट हुए तब टीम का स्कोर 455/6 रन था। इसके बाद बाकी के चार बल्लेबाज सिर्फ 21 रन और जोड़कर पवेलियन लौट गए। रूट के रूप में इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा था। उन्होंने अपनी पारी में 441 गेंदों का सामना किया, जिसमें 22 चौके और 1 छक्का भी लगाया। मेहमान टीम ने पहली पारी 476 रन बनाए। 


मैच का स्कोर


सेडन पार्क पर खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 375 रन बनाए थे। जिसके बदले इंग्लैंड की पहली पारी 476 रन पर खत्म हुई। मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 96 रन बना लिए थे और वो अब भी इंग्लैंड से 5 रन पीछे है। टीम के कप्तान केन विलियम्सन (37*) और रॉस टेलर (31*) क्रीज पर हैं। पहले टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने पारी और 65 रन से जीता था।