आगरा / अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल

आगरा.  जिले के थाना सदर बाजार पुलिस ने बांग्लादेश के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये अवैध रूप से भारत में बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे थे। कबाड़ा बीनकर अपने परिवार को पाल रहे थे। पुलिस ने विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।


थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में डोनार उर्फ सईदुल इस्लाम, रविबुल और मुनारा बेगम हैं। डोनार बरानदी, था अभोईपुर, जसर, बांग्लादेश का रहने वाला है। वो रोहता नहर के पास झोपड़ी डालकर रह रहे थे। गोपनीय सूचना पर पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। 


दस हजार रुपए में बार्डर पार करा देते हैं
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि बांग्लादेश के इकबाल और नुरुल दस हजार रुपये में बॉर्डर पार कराते हैं। वहीं लोग पर्ची देते हैं। रास्ते में उनके लोग सक्रिय रहते हैं। वह रास्ता दिखाते हैं। एक बार बार्डर पार करने के बाद कोई कागजात नहीं चेक करता है।


प्लास्टिक बीनने का काम करते हैं
पुलिस को पूछताछ में डोनार उर्फ सईदुल इस्लाम ने बताया कि वो, उसकी पत्नी और बेटा कूड़ा और प्लास्टिक बीनने का काम कर रहे थे। एक बेटा तबी भी यहीं रहता था। मगर, वो कुछ समय पहले बांग्लादेश चला गया। वो भी जाना चाहते हैं। मगर, पैसा नहीं है। इस वजह से नहीं जा सके। उनके पास वीजा और पासपोर्ट भी नहीं है। उसकी बेटी लीला शादी करके ग्वालियर में रह रही है। सईदुल के पास से एक मोबाइल मिला है। उसमें सिम नहीं था। इस मामले में एसआई प्रशांत यादव ने विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है।